Well-known Bollywood actor Paresh Rawal has been appointed as the head of the National School of Drama. President Ram Nath Kovind has appointed former BJP MP from Gujarat Rawal as President of NSD. He has been appointed for 4 years. This post was vacant since 2017. He has been appointed by President Ram Nath Kovind. Culture Minister Prahlada Singh Patel has informed about this by tweeting on Thursday.
बॉलिवुड के जाने-माने ऐक्टर परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद रावल को NSD का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 4 साल के लिए की गई है. ये पद 2017 से ही खाली था. उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की है. संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है
#PareshRawal #NationalSchoolOfDrama #oneindiahindi